मिर्जापुर, जून 20 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने जिले के 803 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के गर्भवती महिलाओं की ईकेवाइसी न किए जाने पर मानदेय रोकने की चेतावनी दी है। कहा है कि पोषण ट्रैकर एप पर ईकेवाईसी और चेहरा प्रमाणीकरण (एफआरएस) फीडिंग न किए जाने पर एक लाख 22 हजार 114 गर्भवती महिलाओं को जुलाई माह में पोषाहार के साथ ही मातृवंदन योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। उन्होंने ईकेवाईसी में जिले के 803 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की तरफ से रूचि न लिए जाने पर गहरी नाराजगी जतायी। जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने इन कार्यकत्रियों को 25 जून तक फीडिंग नहीं कराने पर मानदेय रोकने के साथ ही कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिले में 2668 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सापेक्ष 803 आंगनबाड़ी कार्यकत्रिओं ने लापरवाही बरतते हुए फीडिंग कार्य ...