लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- लखीमपुर, संवाददाता। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत सभी लाभार्थियों की ईकेवाईसी का निर्देश सरकार ने दिया। 30 जून तक ई-केवाईसी पूरी होनी थी। काम पूरा न होने पर अब 15 जुलाई तक समय बढ़ा दिया गया है। जिले की 48 कार्यकत्रियां ऐसी हैं जिन्होंने अब तक काम शुरू ही नहीं किया है। जबकि इसकी लगातार समीक्षा जिला व प्रदेश स्तर से हो रही है। डीपीओ ने पहले इन कार्यकत्रियों को नोटिस देकर मानदेय रोका लेकिन फिर भी काम शुरू न करने पर इनको अब सेवा समाप्ति की नोटिस दी जा रही है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कुल दो लाख 59 हजार 300 लाभार्थी पंजीकृत हैं। इसमें गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं और तीन साल तक के बच्चे शामिल हैं। इन सभी लाभार्थियों को पोषाहार दिया जाता है। शासन ने पोषाहार वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए पोषण ट्रेकर एप को आधार ...