पीलीभीत, दिसम्बर 12 -- पीलीभीत। नगर पालिका में ईओ को वेतन रुकने के बाद अब अन्य स्टाफ और कर्मचारियों के वेतन पर भी अडंगेबाजी सामने आई है। ईओ को वेतन पहले ही रुका हुआ है। अब पालिका में 139 सफाई कर्मियों समेत स्टाफ का वेतन अटक गया है। हालांकि ईओ ने बताया कि ईओ का अलग और अन्य कर्मियों का वेतन अलग निकालने की परंपरा थी। पर अब एक साथ बिल बनाने के लिए कह दिया गया है। बिल बन गए हैं। भुगतान जल्द होगा। बीते दिनों ईओ संजीव कुमार की कार्यप्रणाली को लेकर नगर पालिका की बोर्ड बैठक में कहासुनी हुई थी। इसके बाद मामले में खींचतान बढ़ गई थी। मामले में पत्र निदेशालय समेत डीएम को भी भेजा गया था। ईओ का वेतन रुका था तो इधर 139 कर्मियों का भी वेतन रुक गया और बिल पर दस्तखत नहीं हो रहे थे। नगर पालिका के ईओ संजीव कुमार ने बताया कि लेखाकार को आदेश कर दिए गए हैं। सभी ...