हरदोई, अक्टूबर 18 -- सांडी। एपीजे अब्दुल कलाम सौर पुंज योजना में बगैर काम कराए करीब एक करोड़ के गबन के चेयरमैन की मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद घपलेबाजी की परत दर परत खुलती जा रही हैं। शिकायती पत्र पर हुई एसडीएम के नेतृत्व में त्रिसदस्यीय कमेटी की जांच के दौरान अधूरे कामों के पूरे भुगतान में तत्कालीन ईओ समेत जिम्मेदार कर्मियों के भी लपेटे में आने की आशंका जताई जा रही है। विभागीय सूत्र बताते हैं कि सन् 2016 में तत्कालीन चेयरमैन रीतू गुप्ता और प्रभारी ईओ, एसडीएम ओपी गुप्ता के कार्यकाल के दौरान शासन की निकायों को रोशन, सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए चलाई गई इस योजना में दो करोड़ 96 लाख रुपए में 70 अदद डबल आर्म सोलर लाइट के तहत कस्बे में प्रकाश व्यवस्था कर फर्म को संबंधित भुगतान किया गया। इसके बाद हुए निकाय चुनाव में चेयरमैन पद पर बाबूराम निर्वाचित...