कानपुर, नवम्बर 16 -- - गोशाला में लापरवाही पर ईओ एवं वरिष्ठ सहायक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के निर्देश - डीएम को औचक निरीक्षण के दौरान गोशाला में मिली गंदगी की भरमार, हरा चारा तक नहीं था कानपुर, प्रमुख संवाददाता। डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को बिठूर स्थित कान्हा गोशाला व पशु आश्रय केंद्र, नगर पंचायत बिठूर का औचक निरीक्षण किया। ईओ बिठूर दिव्या गुप्ता बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित पाई गईं। जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी जाहिर की। लापरवाही पर ईओ एवं वरिष्ठ सहायक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। शीत ऋतु से गोवंश को बचाए जाने के लिए लगे तिरपाल कई स्थानों पर फटे थे। पशुओं के लिए हरा चारा उपलब्ध नहीं था। गोशाला परिसर साफ नहीं था। आवश्यक अभिलेख भी निरीक्षण के समय उपलब्ध नहीं कराए गए। कक्ष में चोकर अव्यवस्थित तरीके से अनउपय...