कौशाम्बी, अगस्त 6 -- सम्राट उदयन सभागार में मंगलवार को जिला उद्योग बन्धु समिति एवं व्यापार बन्धु समिति की बैठक हुई। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उद्यमियों, व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने सर्विस लेन पर हुए अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश सम्बंधित ईओ को दिया। बैठक में ईओ पूरब पश्चिम शरीरा के अनुपस्थित रहने व उपायुक्त राज्य कर की लापरवाही मिलने पर वेतन रोकने का निर्देश जारी किया। उपायुक्त उद्योग ने बैठक में बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 624 प्रकरण प्राप्त हुए हैं। इनमें से 28 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लंबित हैं। श्रम विभाग के तीन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चार, कृषि विभाग के 18, उप्र पावर कार्पोरेशन लिमिटेड का एक एवं राजस्व परिषद के उत्तर प्रद...