शामली, जुलाई 18 -- कांवड़ मार्ग के निरीक्षण के दौरान सफाई को लेकर ईओ एवं सफाईकर्मियों के बीच विवाद खड़ा हो गया। सफाईकर्मियों ने ईओ पर महिला सफाईकर्मी के साथ अभद्रता एवं जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते कोतवाली में तहरीर दी। सफाईकर्मियों ने एकत्रित होकर नगर पालिका में पहुंचकर हंगामा करते हुए ईओ का घेराव किया। सफाईकर्मियों ने हड़ताल की चेतावनी दी लेकिन बाद में कांवड यात्रा को देखते हुए हड़ताल स्थगित स्थगित कर दी। काफी गहमागहमी के बाद ईओ और सफाई कर्मियों के बीच सहमति होने पर सफाई कर्मी काम पर लौटे। गुरूवार में सुबह करीब साढ़े छह बजे ईओ विनोद सोलकी शहर में कांवड़ मार्ग के निरीक्षण पर निकले। इस दौरान फव्वारा चौक के पास सफाई में कमी देख उन्होंने सफाईकर्मी से नाराजगी जताई। बताया जा रहा है कि वहां पर अन्य सफाईकर्मी भी एकत्रित हुए और...