गाजीपुर, मई 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने बुधवार को शहर लंका स्थित एक होटल में गृहकर और जलकर की दरों को लेकर प्रेसवार्ता की। इसमें नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी पर मनमाने ढंग से गृहकर लागू करने का आरोप लगाया। दावा किया कि नए स्वकर के दरों को संसोधित करने के लिए बोर्ड की बैठक में सभासदों ने बहुमत से प्रस्ताव पारित किया। सरिता अग्रवाल ने कहा कि पालिका की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों के दृष्टिगत लगभग 60 से 70 प्रतिशत भवन एक मीटर, दो मीटर और तीन मीटर की सड़कों पर स्थित है। इस स्थिति में 0 मीटर से लेकर 09 मीटर तक की सड़कों पर स्थित भवनों को शासन द्वारा तीन श्रेणी में विभक्त किया गया है। उन भवनों पर अधिशासी अधिकारी ने कर को 0.30, 0.25 और 0.15 पैसा प्रति वर्गफीट कर निर्धारित किया गया था, उसे संशोधित कर...