बदायूं, अगस्त 20 -- भारतीय पटेल महासभा के पदाधिकारियों ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम के नाम ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में अधिशासी अधिकारी पर द्वेष भावना के तहत कार्य करने का आरोप लगाया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि डीएम द्वारा नगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई एवं उनकी साज सज्जा व माल्यार्पण करने का निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिया गया था। आरोप है कि अधिशासी अधिकारी ने द्वेष भावना के चलते महापुरुषों की प्रतिमा की जानबूझकर उपेक्षा की। ज्ञापन देने वालों में कुलदीप कुमार एडवोकेट,रवीश पटेल टिंकू,डीएस राठौर एडवोकेट,शिवम सिंह राठौर,जोगेंद्र सिंह राठौर,सुमन,शिवेन्द्र पटेल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...