महाराजगंज, सितम्बर 2 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पालिका नौतनवा में विकास कार्यों में धांधली और सरकारी धन का बंदरबांट की शिकायत पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जांच टीम चार सितंबर को शहर में हुए विकास कार्यों की भौतिक सत्यापन करेगी। इसके लिए एक्सईएन सिंचाई विभाग ने ईओ को अभिलेखों के साथ कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। नपा में एक्सईएन का निर्देश पत्र मिलते ही हलचल तेज हो गई है। नगर पालिका परिषद नौतनवा के राजेंद्र नगर सभासद रंजना राय के नेतृत्व में सुनील जायसवाल, रेनू अग्रहरि, परवीन खातून, वारिस कुरैशी, गुलाम अशरफ, जेरुन निशा और आशिक कुरैशी सहित कई सभासदों ने 15 दिन पहले कमिश्नर और डीएम को पत्र सौंपा था। इसमें उन्होंने शहर में चल रहे विकास कार्यों में अनियमितता और सरकारी धन के बंदरबांट का आरोप लगाया था। शिकायत पर उच्चाधिक...