मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान ईओ और लेखाकार के बीच हुई झड़प के बाद बुधवार को नया प्रकरण सामने आया। आरोप है कि लेखाकार ने ईओ से फर्जी चेक पर हस्ताक्षर कराने का प्रयास किया। इस चेक को स्वयं ईओ ने पकड़ लिया। कार्यदायी संस्था से दूसरी फर्म के नाम चेक साइन कराने के लिए ईओ के समक्ष रखा गया था। ईओ ने चेक बुक, रजिस्टर और बिल पत्रावली को जब्त कर लिया। वहीं लेखाकार और लेखा लिपिक को नोटिस जारी कर वित्तीय अनिमिततता में विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी। कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान नगर पालिका ईओ डा. प्रज्ञा सिंह को साजिश के तहत फंसाने का काम किया जा रहा है। बुधवार को ईओ ने इस तरह का मामला स्वयं पकडा है। बोर्ड फंड और दूसरे मदों से कराए कार्यों की भुगतान पत्रावलियों के निस्तारण के लिए लेखाकार प्रीति रानी ईओ के पास क...