बागपत, जनवरी 30 -- नगर पालिका परिषद में सर्विस प्रोवाईडर कंपनी की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठने के बाद ईओ कृष्ण कुमार भड़ाना ने 9 बिंदुओं पर विस्तृत जांच के आदेश जारी किए हैं। जिसमें पालिका के अवर अभियंता विजेता श्रीवास्तव और राजस्व निरीक्षक शीतल कुमार को नामित कर 15 दिनों में संयुक्त जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। पालिका सभासद श्रीपाल ने नगर पालिका में सर्विस प्रोवाइडर कंपनी सनराइज पर कार्यों में अनियमितताओं को लेकर 8 बिंदुओं पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद उन्होंने पालिका कार्यालय में धरना देकर 9 बिंदुओं पर जांच और कार्रवाई की मांग की थी। बढ़ते दबाव के बीच 26 दिसंबर को नगर पालिका प्रशासन ने वार्ता कर धरना समाप्त कराया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होने पर मामला फिर से तूल पकड़ने लगा। शिकाय...