लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- लखीमपुर। नगर पालिका ईओ संजय कुमार ने रविवार को नगर पालिका टीम के साथ मैतहा खंबारखेड़ा स्थित अस्थायी गौशाला का दौरा किया। उन्होंने गौवंश की देखभाल संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए चारा वितरण की व्यवस्था देखी। निरीक्षण के दौरान गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों को सर्दी से बचाव के लिए जैकेट दी। नगर पालिका ईओ ने संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया कि गौवंश के लिए नियमित रूप से चारा-पानी की व्यवस्था बनाए रखी जाए और सर्दी के मौसम में विशेष सतर्कता बरती जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...