कौशाम्बी, दिसम्बर 21 -- नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 11 सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत लगभग 15 लाख की लागत से 135 मीटर सीसी सड़क, नाली आदि बनना है। ठेकेदार ने कार्य स्थल पर शिलान्यास की जगह लोकार्पण का बोर्ड लगवा दिया। इस गलती को नगर पालिका परिषद के ईओ ने स्वीकार कर लिया है। शुक्रवार की देर रात वार्ड में दूसरे वार्ड के नाम से लोकार्पण का बोर्ड लगने के बाद शनिवार को स्थानीय लोगों को जैसे ही जानकारी हुई विरोध शुरू कर दिया गया। वार्ड नम्बर 11 सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर सभासद सविता देवी के प्रतिनिधि सुनील कुमार के अनुसार उनके वार्ड में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत लगभग 15 लाख की लागत से 135 मीटर सीसी सड़क, नाली आदि बनना है। सम्बंधित ठेकेदार ने कुछ दिनों पूर्व तकरीबन 30 से 40 मीटर सिर्फ सड़क का निर्माण...