हाथरस, मई 18 -- फोटो,1,सासनी के मोहल्ला विष्णुपुरी में सफाई कराते ईओ विकास जैन ईओ ने बरसात से पहले कस्बा में कराई नालियों की सफाई सासनी। कस्बा में नगर पंचायत द्वारा बरसात के मौसम से पूर्व नालों की सफाई के लिये अभियान चलाया गया जिसमें मोहल्ला विष्णुपुरी में नालियों की सफाई कराई गई,अधिशासी अधिकारी विकास कुमार जैन ने बताया कस्बे के सभी सड़कों, नालों व नालियों की नियमित सफाई होने से गंदगी के साथ-साथ संक्रामक रोगों से बचाव हो सके । बरसात के मौसम से पहले नगर पंचायत द्वारा विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पहले चरण मे मोहल्ला विष्णुपुरी से गुजरने वाले हाईवे पर नाले को सिल्ट निकाल कर साफ सफाई की गई। ताकि कस्बे मे जल भराव ना होने पाए, और परेशानी से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...