रुडकी, जुलाई 8 -- अशोक नगर क्षेत्रीय विकास समिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को ढंडेरा के जीआरसी सेंटर पर आयोजित बैठक में पीने के पानी की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। ईओ ने पदाधिकारियों को जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। मंगलवार को बैठक में समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला ने जलापूर्ति सही करने, अनियमित पानी के बिल आने, बिना कनेक्शन के बिल आने, बिना पानी की रीडिंग लिए बिल आने और नये कनेक्शन से संबंधित समस्याएं अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता के सामने रखी। कालोनियों से आए निवासियों ने भी अपनी समस्याएं रखी। अधिशासी अभियंता शशी भूषण शाह ने सभी समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई कर निराकरण करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...