मुरादाबाद, मई 8 -- स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी रजनी सिंह ने सफाई नायक को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित सार्वजनिक शौचालय इत्यादि की स्वच्छता को सफाई नायकों को विशेष निर्देश दिए। गुरुवार को सुबह कोतवाली के बाहर स्थित सार्वजनिक शौचालय के बाहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी रजनी सिंह ने खुद मौके पर पहुंचकर सफाई नायक को साथ लेकर सफाई कर्मियों को स्वच्छता के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मानसून के आने से पूर्व नगर के विभिन्न मार्गो में नाले एवं नालियों को जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था करवाई जा रही है। जिससे की जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। मामूली बारिश से ही नगर तालाब में तब्दील हो जाता है, इसी को लेकर नगर में विशेष सफाई अभियान के लिए दिशा निर्देश दिए ...