सिद्धार्थ, अगस्त 27 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज कस्बे के मालिक मैंनहा निवासी जितेंद्र यादव सोमवार से नगर प्रशासन के विरुद्ध भूख हड़ताल पर थे। मंगलवार को अधिशासी अधिकारी सचिन कुमार पटेल ने जूस पिला कर उनका हड़ताल समाप्त कराया। साथ ही समस्या समाधान का आश्वासन दिया। नगर पंचायत कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे जितेंद्र यादव ने जन्म प्रमाणपत्र सहित अन्य कागजात के लिए सुविधा शुल्क मांगने, सहित भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। मंगलवार को ईओ ने जूस पिला कर भूख हड़ताल समाप्त कराया। साथी ही समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान हसन ताकीब, हैदर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...