अमरोहा, दिसम्बर 17 -- अमरोहा। बढ़ती ठंड व कोहरे की मार के बीच नगर पालिका प्रशासन ने रैन बसेरे संग सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाए जाने की व्यवस्था को सुदृढ़ किया है। मंगलवार शाम ईओ डॉ.बृजेश कुमार ने रैन बसेरे व अलावा की व्यवस्था का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि कोई भी निराश्रित व्यक्ति खुले में न सोए। संबंधित व्यक्ति को रैन बसेरे लाया जाए। इसके साथ ही चिन्हित सभी स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाया जाए। लापरवाही बरतने के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...