मऊ, जनवरी 1 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अंतर्गत नगर पंचायत के बड़ागांव पूर्वी स्थित अस्थाई गौशाला का गुरुवार को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में संरक्षित निराश्रित पशुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौशाला में कुल 30 पशु रखे गए हैं। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी ने ठंड से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। गौशाला परिसर में जलाए जा रहे अलाव की स्थिति को देखते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि ठंड के मौसम में अलाव की व्यवस्था नियमित रूप से जारी रखी जाए, ताकि पशुओं को सर्दी से राहत मिल सके। इसके बाद उन्होंने पशुओं के खान-पान की व्यवस्था की जानकारी ली। चारा, भूसा एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता की जांच करते हुए उन्होंने संबंधित कर्मचारि...