अमरोहा, अगस्त 8 -- नगर पालिका ईओ पर शहर के विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए सभासदों ने पालिका कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। ईओ का स्थानांतरण किए जाने की मांग की। गुरुवार को नगर पालिका सभासद स्थानीय पालिका कार्यालय पर जमा हुए व दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। सभासदों का आरोप है कि शहर में जल निकासी की समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा। हल्की बूंदाबांदी से ही जलभराव हो जाता है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही ईओ दीपालिका सभासदों की शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दे रही हैं। शहर में विकास कार्यों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने बावत जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए ईओ को हटाए जाने की मांग की। इस दौरान शब्बीर अहमद, मधु देवी, जावेद, रजिया, सरफराज, दानिश आदि मौजूद रहे। वहीं ईओ दीपालिका यादव ने बताया कि वह अपनी जिम्म...