मुरादाबाद, जुलाई 2 -- भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल पदाधिकारियों ने नगर पालिका परिषद के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी रजनी सिंह से भेंट करके नगर की जन समस्याओं से अवगत कराया। भाजपा के नगर पालिका परिषद के चुनावी प्रत्याशी रहे पवन पुष्पद ने रामलीला ग्राउंड के पास नाले की ठीक से सफाई न होने पर जल भराव की समस्या को प्रभावी रूप से उठाया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को बताया कि नगर में लोगों ने नाले पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसे हटवाकर उससे जल भराव की समस्या का हल निकल सकेगा। नगर पालिका के पूर्व सदस्य एवं भाजपा नेता ने जाटवान मोहल्ले की समस्याओं से अवगत कराया कि जल निगम खोदे गई सड़कों की मरम्मत ठीक से नहीं करा रहा है। अधिशासी अधिकारी ने मोहर्रम के बाद समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा के प्रतिनिधि मंडल में नगर मंडल महामंत्री संजीव कुमार ...