अमरोहा, मई 17 -- ईओ डा़ बृजेश कुमार ने शुक्रवार को सुबह 10:15 बजे नगर पालिका के सभी पटलों का औचक निरीक्षण किया। इसमें दस कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले। इस पर ईओ ने कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। ईओ ने बताया कि शासन की मंशा मुताबिक कर्मचारियों को समय से अपने कार्य स्थल पर पहुंचने को लेकर पटलों का निरीक्षण कर उपस्थिति रजिस्टर चेक किया गया। इसमें दस कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले। कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश देते हुए लापरवाही पाए जाने पर विभागीय स्तर से कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...