बरेली, सितम्बर 11 -- फरीदपुर। ईओ के लगातार बोर्ड की बैठक में अनुपस्थित रहने से नाराज सभासदों ने पालिका कार्यालय में जमकर हंगामा किया। उन्होंने विकास कार्यों के प्रभावित होने का हवाला देकर डीएम से शिकायत की है। सभासदों का आरोप है कि 13 महीनों से पालिका बोर्ड की बैठक नहीं हुई। पिछले दिनों ईओ ने एजेंडा जारी करके बोर्ड की बैठक बुलाई, इसके बाद वह खुद अनुपस्थित हो गए। जिसकी वजह से बोर्ड की बैठक नहीं हो पाई। लंबे अर्से से बोर्ड की बैठक न होने से विकास कार्य पूरी तरह से रुक गए हैं। सभासद कई दिनों से ईओ से मिलने का प्रयास कर रहे थे, वह कार्यालय नहीं आ रहे थे। बुधवार को तमाम सभासद पालिका पहुंचे तो भी ईओ मौजूद नहीं थे। इस पर वह भड़क गए। उन्होंने ईओ के लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने डीएम से शिकायत की। इ...