प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 31 -- कुंडा, संवाददाता। कमरे में ताला बंद कर पहले घर फिर वहीं से वाराणसी गए अधिशाषी अधिकारी के घर चोर ताला तोड़कर भीतर घुसे। कमरे में रखी ढाई लाख रुपये की नकदी, सोने चांदी के जेवरात संग कई लाख का सामान चोर समेट ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के सलामपुर गांव निवासी अजीत सिंह पुत्र डॉ. अवधेश कुमार सिंह नगर पंचायत में अधिशाषी अधिकारी के रुप में सेवारत है। वह कोतवाली के नगर पंचायत कुंडा के कबरियागंज मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं। 24 दिसंबर को वह अपने गृह जनपद चले गए वहीं से वह परिवार के साथ वाराणसी चले गए। 29 दिसंबर को वह वापस अपने कमरे पर पहुंचे तो मकान के सभी कमरों के दरवाजे खुले थे और उसके ताले गायब रहे। भीतर पहुंचे तो कमरे में रखी आलमार...