बदायूं, अगस्त 14 -- बदायूं, संवाददाता। नगर पालिका के ईओ पर ठेकेदारों ने कमीशन के लेने के आरोप लगाए हैं। ठेकेदारों ने डीएम और कमिश्नर से ईओे की शिकायत की है। बुधवार को शहर नगर पालिका के ठेकेदारों ने डीएम के नाम का ज्ञापन एडीएम प्रशासन अरुण कुमार को सौंपा। शिकायती पत्र की कापी कमिश्नर को भेजी है। ठेकेदारों का कहना है कि निर्माण कार्यों की जांच के लिए जेई को नोमित किया गया था। जेई ने विकास प्रोजेक्ट की एमबी की। जिसकी रिपोर्ट दो महीने पहले ईओ को भेजी जा चुकी है। आरोप है कि ईओ के स्तर पर पत्रावली लंबित है। लंबित भुगतान को लेकर ठेकेदार ईओ से मिलने गए। कार्यालय में ईओ नहीं थे। ठेकेदार आवास पर मिलने गए तो कार्यालय आने को कहा। आरोप है कि ईओ सात फीसदी कमीशन की मांग कर रहे हैं। जबकि पहले पांच फीसदी जाता था। शिकायत करने वालों में सुरेशपाल सिंह, रमेश,...