अमरोहा, फरवरी 28 -- ईओ के लखनऊ अटैचमेंट के बाद से नगर पालिका कार्यालय में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का कार्य थम गया है। आवेदक कार्यालय के रोजाना चक्कर काट रहे हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। बिना हस्ताक्षर करीब 50 से अधिक फार्म लंबित पड़े हैं। चेयरपर्सन व ईओ दीपिका शुक्ला के बीच ठनी रार की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई थी, जिसके बाद ईओ का लखनऊ अटैचमेंट करते हुए मंडी धनौरा एसडीएम चंद्रकांता को ईओ गजरौला का चार्ज दिया गया। वहीं ईओ के अटैचमेंट के बाद से नगर पालिका कार्यालय में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का कार्य थम गया है। ऐसे में आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आगामी शैक्षिक सत्र के लिए स्कूलों में छात्र-छात्राओं के प्रवेश शुरू हो गए हैं। अभिभावकों को जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत है लेकिन कार्य रुका होने के चलते ज...