हाथरस, अगस्त 6 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका की कुर्सी पर बैठकर रील बनाने वाले प्रकरण में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कफील अहमद को निलंबित किया गया है। अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना ने नोटिस में कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो युवक द्वारा बनाई गई है। जो आपकी ड्यूटी के दौरान हुआ। अवकाश के दिन आपके द्वारा कार्यालय खोला गया जो ड्यूटी के प्रति लापरवाही है। वहीं बहोरन सिंह सफाई व खादय निरीक्षक को उक्त प्रकरण का जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें 5 दिन में आरोप पत्र देकर 15 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...