मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मोतीपुर। नगर पंचायत बरुराज के ईओ डॉ. जयचंद्र अकेला की मनमानी के खिलाफ वार्ड पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया। उनके कार्यशैली से क्षुब्ध मुख्य पार्षद बच्ची देवी समेत अन्य वार्ड पार्षद पांच सूत्री मांगों को लेकर आठ सितंबर को नपं कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना देंगे। इस संबंध में मुख्य पार्षद शहरी विकास एवं आवास विभाग के सचिव को पत्र भेजा है। पत्र में कहा है कि ईओ के ढुलमुल रवैये के कारण विकास कार्य ठप है। आवास योजना से लाभुक वंचित हो रहे हैं। बोर्ड की सामान्य बैठक में शामिल नहीं होते हैं और राष्ट्रीय पर्व में भी अनुपस्थित रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...