हाथरस, अगस्त 5 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी की गैरमौजूदगी में उनकी कुर्सी पर बैठकर एक युवक की रील बनाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे आक्रोशित नगर पालिका सभासदों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ईओ को ज्ञापन सौंपा है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना के कार्यालय में उनकी कुर्सी पर बैठकर एक युवक की रील वायरल हो रही है। इस रील में उसके तीन अन्य साथी भी उसके साथ दिखाई दे रहे हैं। रील वायरल होने के बाद सभासदों ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर राज वार्ष्णेय के नेतृत्व में एसडीएम के नाम एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना को सौंपा। ज्ञापन सौंपने वाले सभासदों में राज वार्ष्णेय, सतीश यादव, हाजी नईम, अमर बाबू, एवरन सिंह, लल्ला यादव, अभिषेक वार्ष्णेय मुकेश कुमार आदि प्रमु...