एटा, अक्टूबर 3 -- शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान समीक्षा बैठक हुई। डीएम प्रेमरंजन सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि 5 से 31 अक्तूबर तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान, 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक दस्तक अभियान संचालित किया जाएगा। डीएम ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वच्छता, साफ पानी, कचरा प्रबंधन, नालियों की सफाई, फॉगिंग एवं दवा छिड़काव को गंभीरता से अमल में लाया जाए। दस्तक अभियान में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं एएनएम घर-घर जाकर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों से बचाव के उपाय बताएंगी। डीएम ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए विद्यालयों में छात्रों को संचारी रोगों से बचाव संबंधी जानकारी दी जाए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप स...