लखनऊ, जून 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) ने छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति घोटाले के मामले में 20 अधिकारियों व कर्मचारियों का ब्योरा समाज कल्याण विभाग से मांगा है। मथुरा में वर्ष 2015-16 से वर्ष 2019-20 तक 71 निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) संचालकों ने समाज कल्याण विभाग से मिलीभगत कर छात्रों की करीब 27 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप हजम कर ली। ईओडब्ल्यू की कानपुर यूनिट की ओर से कई बिंदुओं पर इनकी जानकारी मांगी है। समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत की ओर से पत्र जारी कर निर्धारित प्रारूप पर जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। ईओडब्ल्यू की ओर से मथुरा जिले में 71 निजी आईटीआई संस्थानों के संचालकों ने वर्ष 2015-16 व वर्ष 2019-20 के मध्य अभिलेखों में कूटरचना, धोखाधड़ी कर हेराफेरी करते हुए छात्र...