नई दिल्ली, जून 30 -- छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने सोमवार को कथित 2100 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में 1200 पन्नों की पूरक चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक और राज्य के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आरोपी बनाया गया है। भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान कथित अनियमितताएं हुई थीं। कोंटा विधानसभा सीट (सुकमा) से छह बार विधायक रहे लखमा (72) 2019 से 2023 के बीच इस सरकार में आबकारी मंत्री थे। एक विशेष अदालत के समक्ष आरोपपत्र दाखिल किया गया। इस पूरक आरोपपत्र के साथ, ईओडब्ल्यू ने तीन पूरक आरोपों सहित चार आरोपपत्र दाखिल किए हैं और मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, यह मामले में लखमा के खिलाफ पहला आरोपपत्र है। ईओडब्ल्यू की विज्ञप्ति में कहा गया है, अब तक की जांच में पता चल...