मेरठ, नवम्बर 18 -- ईओडब्ल्यू की डीजी नीरा रावत ने मेरठ यूनिट में तैनात इंस्पेक्टर मनोज कुमार बिरला को अक्तूबर के लिए सवोत्तम विवेचक यानी बेस्ट इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर ऑफ द मंथ घोषित किया है। आठ सेक्टर में यह सम्मान इंस्पेक्टर मनोज कुमार को दिया गया है। उन्हें प्रशस्ति पत्र, शील्ड और पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने करोड़ों रुपये के घोटाले को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। विवेचना का निस्तारण करते हुए विदेश भागने वाले आरोपियों को वापस देश में लाने की प्रक्रिया शुरू कराने का काम किया। ईओडब्ल्यू के एसपी डा.राजीव दीक्षित ने भी इंस्पेक्टर मनोज को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...