मेरठ, नवम्बर 19 -- कॉरपोरेशन बैंक सीजीओ कॉम्प्लेक्स लोधी रोड नई दिल्ली में फर्जी चेक की मदद से 2.87 करोड़ रुपये धोखाधड़ी कर निकालने वाले आरोपियों में से एक को ईओडब्ल्यू ने दबोच लिया। आरोपी की गिरफ्तारी हरियाणा में फरीदाबाद से की गई है। जांच में इसी मामले में आठ आरोपियों की भूमिका सामने आई थी। कॉरपोरेशन बैंक लोधी रोड नई दिल्ली में एक पीड़िता का खाता था। इसी खाते से 2017 में आरोपी अरुण कुमार राघव ने साथियों के साथ मिलकर चार फर्जी चेक/क्लोन चेक की मदद से 2.87 लाख रुपये हड़पे थे। आरोपियों ने यह रकम मैसर्स जय मां-स्टील पंजब नेशनल बैंक गाजियाबाद में आरटीजीएस कराए थे। मुकदमा दर्ज कराया गया था और जांच ईओडब्ल्यू को दी गई थी। मेरठ सेक्टर की ईओडब्ल्यू टीम ही इस मामले को देख रही है और जांच इंस्पेक्टर रघुराज सिंह द्वारा संपादित कराई जा रही है। जांच मे...