सिद्धार्थ, जून 29 -- सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। सिद्धार्थनगर जिले में धान-गेहूं खरीद में हुए घोटाले की जांच आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) करेगी। उप्र शासन के अनुसचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन लखनऊ के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर मामले की जांच ईओडब्लू से तीन माह में पूरा कराकर जांच आख्या शासन को उपलब्ध कराने को कहा है। दरअसल सिद्धार्थनगर जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 में धान खरीद में 11 करोड़ के घोटाले का मामला पकड़ में आया। इसकी जांच में नया मामला सामने आ गया है। जिले में वित्तीय वर्ष 2018-19 से लेकर 2023-24 तक धान-गेहूं खरीद में 67 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आ गया। जांच में पता चला कि पीसीएफ के तत्कालीन जिला प्रबंधक अमित कुमार चौधरी व सहायक गणक उमानंद उपाध्याय ने धान व गेहूं के परचेज खातों से 200 व्यक्तियों ...