रामगढ़, मई 5 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। अरगड्डा क्षेत्र के सभी परियोजनाओं में ईऑक्शन का डीओ लगाकर लोकल सेल चालू नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। लोकल सेल बचाओ संघर्ष समिति अरगड्डा क्षेत्र की बैठक में यह निर्णय लिया गया। गिद्दी सी में सोमवार को हुई इस बैठक की अध्यक्षता हुकुमनाथ महतो, संचालन महेश ठाकुर और सैफुल हक ने की। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पच्चू राणा ने आंदोलन की आगे के रुप रेखा के बारे में जानकारी दिया। बैठक में पावर प्लांट के कोयला की ढुलाई सांकेतिक रूप से 7 मई को एक दिन ठप करने का निर्णय लिया गया। साथ ही इसे सफल बनाने की तैयारी के लिए सभी कोलियरियों के सेल संचालन समिति से अपील किया गया। इसके लिए गांव गांव में प्रचार करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पच्चू राणा, आरडी मांझी, राजेंद्र गोप, सुंदरलाल बेदिया, हीरालाल ...