सोनभद्र, मई 9 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल में वरिष्ठ अधिकारियों हेतु क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासन (ईसीजी) पर एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में एनटीपीसी विंध्याचल, रिहंद और सिंगरौली परियोजनाओं से कुल 31 वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक ई. सत्य फणि कुमार ने करते हुए अपने संबोधन में कहा कि औद्योगिक परिदृश्य में ईएसजी केवल एक विकल्प नहीं,बल्कि आवश्यकता बन गया है। डॉ. देबास्मिता त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक(आर एल आई) द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रशिक्षण की संरचना और उद्देश्य साझा किया गया। इस दौरान डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा), ने ईएसजी को ईसीजी से जोड़ते हुए कहा कि जैसे हृदय की सेहत के लिए ईसीजी जरूरी है, व...