जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- टाटा स्टील में अगले माह सुनहरे भविष्य की योजना (ईएसएस) लागू होने की संभावना है, लेकिन प्रबंधन अभी से ही कर्मचारियों पर स्कीम का लाभ लेने के लिए दबाव बना रहा है। बताया गया कि कर्मचारियों से लिखित रूप में यह लिया जा रहा है कि योजना लागू होने पर वे इसका लाभ लेंगे। बताया जा रहा है कि यह मामला टीएमएस में सामने आया है। एचआर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से उनके मूल विभाग से अन्य विभाग में कार्य करने के लिए कह रहे हैं। कई कर्मचारियों ने नियमों का हवाला देकर जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उनसे लिखकर देने को कहा गया कि जब भी ईएसएस आएगा, वे इसका लाभ लेंगे। इसको लेकर कर्मचारियों में भय का माहौल है। कर्मचारियों का कहना है कि इस काम में यूनियन प्रतिनिधि भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...