बोकारो, अगस्त 3 -- ईएसएल स्टील लिमिटेड ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से झारखंड के ढंडाबर और सियालजोरी गांवों में दो नए लर्निंग रिसोर्स सेंटर का भव्य उद्घाटन किया। यह पहल प्रोजेक्ट शिक्षा का हिस्सा है, जिसे पहले प्रोजेक्ट प्रेरणा के नाम से जाना जाता था। नाम में बदलाव के साथ यह पहल अब ग्रामीण शिक्षा में बदलाव लाने की एक नई सोच और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ये लर्निंग सेंटर वन-स्टॉप एजुकेशन सेंटर के रूप में तैयार किए गए हैं। जहां बच्चों को बाल शिक्षा आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान ,शिक्षा, कंप्यूटर प्रशिक्षण, अंग्रेज़ी बोलने का अभ्यास, तथा सरकारी परीक्षाओं की तैयारी जैसी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलती हैं। इनका उद्देश्य बच्चों को एक ऐसा वातावरण देना है जो सीखने की जिज्ञ...