बोकारो, अक्टूबर 9 -- इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) की ओर से हड़ताल को लेकर हॉट स्ट्रीप मिल कैंटीन रेस्ट रूम में सभा आयोजित किया गया। सभा की अध्यक्षता हॉट स्ट्रीप मिल के देव कुमार ने की। यूनियन के महामंत्री आर के गोरांई ने कहा आगामी 10 अक्टूबर की आहूत हड़ताल मजदूरों की अब तक प्राप्त अधिकार बचाने की लड़ाई है। आज एक एक करके सामुहिक सौदेबाजी करने की व्यवस्था को दरकिनार करके मालिक पक्षीय निर्णय लिया जा रहा है। मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग को चार साल बितने के बाद भी एग्रीमेंट नहीं बन पाया है। एनजेसीएस के फूल बेंच की बैठक तक सेंट्रल सीएलसी के कहने के बावजूद नहीं हो रही है जिसमें यह कहा गया था कि ढाई महीने के अंदर सभी तरह के विसंगतियों को दूर कर लेना है। इससे मजदूरों में काफी आक्रोश है। उन्हें अपना कमाया हुआ 39 महीने का एरियर अभी तक नहीं मिला है। अवैध...