बोकारो, मई 31 -- मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर ईएसएल स्टील ने नंदघर बांधडीह में माहवारी स्वच्छता जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस सत्र का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म से जुड़ी जरूरी जानकारी देना, स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना था। इस कार्यक्रम में 60 से अधिक महिलाओं और किशोरियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने मासिक धर्म जैसे संवेदनशील विषय पर खुलकर चर्चा की और सक्रिय रूप से अपनी जिज्ञासाएं साझा की। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ईएसएल की मुख्य गुणवत्ता अधिकारी मीनाक्षी सभरवाल रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों को कहा मासिक धर्म स्वच्छता केवल स्वास्थ्य से जुड़ा विषय नहीं है, बल्कि यह सम्मान और सशक्तिकरण से भी जुड़ा हुआ है। इस जागरूकता सत्र का उद्देश्य महिलाओं को स्वच्छता के महत्व के प...