बोकारो, अगस्त 29 -- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ईएसएल स्टील लिमिटेड अपने वेदांता ईएसएल आर्चरी अकादमी के युवा खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर उन्हें सम्मानित किया। अब तक अकादमी के खिलाड़ियों ने 185 मेडल जीते हैं, जिनमें से 10 राष्ट्रीय स्तर पर हैं। जिसमें यवना यादव 2022 में नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप किड्स में गोल्ड मेडल, और 2023 व 2025 में एनटीपीसी चेऱुकुरी लेनिन मेमोरियल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल। कृतिका कुमारी 2024 में मिनी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल, चित्रंजन टुडू 2023 में नेशनल गेम्स में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया। ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल्स में सिल्वर मेडल जीता और 2024 में सरकारी छात्रवृत्ति प्राप्त की। इस अवसर पर ईएसएल स्टील के सीएसआर हेड कुणाल दरीपा ने कहा राष्ट्रीय खेल दिवस हमें यह सिखाता है कि खेल केवल जीतने के लिए नह...