लखनऊ, जून 27 -- लखनऊ, संवाददाता। लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान संविदा कर्मचारी संघ ने कानपुर के कर्मचारी राज्य बीमा निगम के क्षेत्रीय निदेशक और लोहिया निदेशक को पत्र भेजा है। संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह और महामंत्री सच्चितानंद मिश्रा ने क्षेत्रीय निदेशक से मांग की है कि चिनहट में बने ईएसआई अस्पताल को लोहिया संस्थान में स्थानांतरित किया जाए, जिससे संस्थान व आसपास के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत हजारों संविदा कर्मचारियों को भटकना न पड़े। ड्यूटी करते हुए कर्मचारी जरूरत पड़ने पर संस्थान में ही अपना व परिवारीजनों का इलाज करवा सकें। सच्चितानंद ने बताया कि लोहिया संस्थान में करीब 4000 आउटसोर्स कर्मचारी विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं, जिनके वेतन से हर माह ईएसआई का रुपया कटता है। इन कर्मचारियों को डॉक्टर से परामर्श लेने के लिए लखनऊ के अलग-अलग ईएसआई अस्प...