देहरादून, मई 5 -- चार हजार से अधिक उपनल कर्मचारियों ने राहत देने की मांग को लेकर बनाया दबाव ऊर्जा के तीनों निगमों के उपनल कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड का लाभ देने की मांग देहरादून, मुख्य संवाददाता। ऊर्जा के तीनों निगमों में उपनल और स्वयं सहायता समूहों के सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता हर महीने मिल रहा है। इससे बड़ी संख्या में कर्मचारियों का कुल वेतन 21 हजार के पार चला गया है। इसके कारण इन कर्मचारियों पर ईएसआई की सुविधा से बाहर होने का खतरा मंडरा गया है। कई कर्मचारी बाहर भी हो गए हैं। इस पर उत्तराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन ने कर्मचारियों का 50 लाख का बीमा और गोल्डन कार्ड का लाभ देने की मांग की। संगठन अध्यक्ष विनोद कवि ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव ऊर्जा, सचिव सैनिक कल्याण को पत्र लिख कर उपनल कर्मचारियों की इस समस्या से अवगत कराया। क...