फरीदाबाद, जुलाई 17 -- फरीदाबाद,वरिष्ठ संवाददाता। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ठेकेदार पर कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ सहित सभी विभागों के कर्मचारी बुधवार को हड़ताल पर चले गए। इससे व्यवस्था चरमरा गई। नर्सिंग स्टाफ की कमी से इमरजेंसी में मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। वहीं कैथ लैब में जरूरी प्रोसीजर और जरनल ऑपरेशन डॉक्टरों को टालने पड़े। हड़ताल से डायलिसिस यूनिट सुबह से शाम तक ठप रही, जिससे दूर-दराज से आए मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि जब तक उन्हें वेतन मिलने की समस्या और नौकरी की सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी, उनकी हड़ताल जारी रहेगी। वहीं किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में करीब 1700 अस्थाई कर्मचारी कार्यरत है। इनमें नर्सिं...