फरीदाबाद, अक्टूबर 30 -- फरीदाबाद। सेक्टर-8 स्थित अस्पताल में गुरुवार को अग्निशमन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता चिकित्सीय अधीक्षक डॉ. शालिनी किशोर ने की। इस दौरान एचडीसी टीम ने अग्निशामक यंत्र के प्रयोग का प्रदर्शन कर अधिकारियों और कर्मचारियों को आग से बचाव का गुण सिखाए। डॉ. शालिनी ने कहा कि अस्पताल जैसी जगहों पर मरीजों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे अभ्यास हमारे स्टाफ को किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के लिए सक्षम बनाते हैं। देश कुछ दिनों से अस्पताल में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ गई है। तीन दिन पहले जहां लखनऊ के रेलवे अस्पताल में आग लग गई थी। वहीं छह अक्तूबर को जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग की घटना सामने आई थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी।आग की लगातार बढ़ती ...