लखनऊ, जुलाई 5 -- सरोजनी नगर के कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआई) अस्पताल में मरीजों को एक्सपायर इंजेक्शन चढ़ाने के मामले में एक नर्स को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा स्टोर प्रभारी को भी नोटिस देकर मामले में जवाब तलब किया गया है। जिलाधिकारी विशाख जी. ने इस पूरी घटना की रिपोर्ट तलब की है। डीएम के हस्तक्षेप के बाद अस्पताल प्रशासन ने आनन फानन में कार्रवाई की है। ईएसआई अस्पताल के महिला वार्ड में महिला मरीजों को उस दौरान ड्यूटी पर तैनात नर्स ने गुरुवार को एक्सपायरी इंजेक्शन सिप्रोफ्लॉक्सीन चढ़ा दिया था। एक तीमारदार ने देखा कि इंजेक्शन एक्सपायर हो चुका था। इंजेक्शन पर बैच नंबर 0787 दर्ज था। उसकी मैनुफैक्चरिंग तारीख दिसंबर 2021 और एक्सपायरी की तारीख नवंबर 2024 दर्ज है। इसे लेकर कई तीमारदारों ने स्टाफ से आपत्ति दर्ज की थी। नर्स अपनी गलती मानने...