फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-8 स्थित ईएसआई अस्पताल का मरम्मत कार्य ढाई साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है। ऑपरेशन आदि के लिए मरीजों को मेडिकल कॉलेज के चक्कर काटने पड़ रहे है। जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर-8 स्थित 50 बेड के ईएसआई अस्पताल का निर्माण 45 साल पहले हुआ था। इससे शहर की 13 ईएसआई डिस्पेंसरी जुड़ी हुई हैं। इन डिस्पेंसरियों से भी मरीज रेफर होकर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचते हैं। लेकिन, यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की हालात बेहद खराब है। छत कई जगह से जर्जर है। आए दिन प्लास्टर झड़ता रहता है। सेंट्रल एसी खराब है। गर्मियों में डॉक्टरों और मरीजों को पंखों के सहारे रहना पड़ता है। एक डॉक्टर ने बताया कि क‌ि डॉक्टरों को भी डर के साये में इलाज करना पड़ता है। सेक्टर-16 स्थित ईएसआईसी के क्ष...