गुड़गांव, मई 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। शहर में चल रही पानी की किल्लत को देखते हुए निगम ने अवैध पानी के कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है। निगम ने मंगलवार को सेक्टर-9ए स्थित ईएसआई अस्पताल के पानी का कनेक्शन काट दिया है। कनेक्शन काटने के साथ ही निगम ने अस्पताल पर पांच लाख 17 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। नगर निगम के एसडीओ दिलीप यादव ने बताया कि सेक्टर-9ए में स्थानीय आरडब्ल्यूए, पार्षद व स्थानीय लोगों द्वारा लगातार पानी की किल्लत की शिकायतें की जा रही थी। इसके बाद सूचना मिली कि अस्पताल में अवैध पानी का कनेक्शन लगा हुआ है। निगम की टीम ने मंगलवार को मौके पर पहुंच कर जब जांच की तो पता चला कि अस्पताल ने दस एमएम का कनेक्शन निगम से लिया हुआ है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने अवैध रुप से पानी की मुख्य लाइन में से 50 एमएम का कन...